आपका बच्चा स्कूल में तो दूसरे बच्चों के साथ मिलकर बहुत सारी बातो को और अच्छी बुरी सभी आदतों को सीख-पढ़ लेता है लेकिन घर पर उसे पढ़ाना मुश्किल है. ज्यादातर तर मां-बाप को पता ही नहीं होता कि बच्चे को पढ़ाने का सही तरीका कौन सा है।
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं बच्चों को पढ़ाने का सही तरीका क्या है।
बच्चों को पढ़ाने का सही तरीका क्या हो सकता है. आज कल के माता पिता को लगता है कि बच्चे को डांट देना या मार देना ही सही तरीका है जिससे वह डरकर पढ़ाई करने लगे। लेकिन सवाल यह होना चाहिए की क्या वाकई यह सही तरीका है.
मेरे हिसाब से नहीं, बिल्कुल नहीं! किसी भी बच्चे को डराकर आप उसे अपने सामने तो पढ़ने के लिए उसे बोल सकते हैं लेकिन आपकी नजर जैसे ही ईधर उधर हुई वह पढ़ाई को बोझ समझकर उसे छोड़ देता है और किसी दूसरे काम में लग जाता है | ऐसे में मां-बाप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि बच्चे को किस तरह पढ़ाएं ताकि वह पढ़ाई को खुशी खुशी करे और पढ़ाई में उसकी रूचि बढ़े और उसके साथ साथ उसका ज्ञान भी।
आप अपने बच्चो को पढ़ाने से पहले यह जान लें कि इस काम में आपको बहुत ही धैर्य से करने की आवश्यकता है। आपका बच्चा आपसे एक ही सवाल बार बार और कई बार करेगा और आपको उसे समझाना भी पड़ेगा. इसके अलावा बच्चे को पढ़ाने के दौरान कुछ बातों का भी खास ख्याल रखने की जरुरत है तो वह बातें कौन कौन सी है आइए सिखते है
1. अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है तो उसे कुछ तस्वीरों वाली किताब, कविताओं वाली किताब या फिर कविताओं वाले कुछ फिक्चर फिल्म की मदद से सिखाने की कोशिश करिए।
2. आज कल मार्केट में छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह के खिलौने आते है और माइंडेड गेम भी आते हैं. उनका इस्तेमाल आपके लिए भी बहुत फायदेमंद होगा. आपका बच्चा उन खिलौनों से खेल कर काफी कुछ खेल खेल में सीख जाएगा.
3. आप अपने बच्चों के साथ जादा तर जानकारी से भरी बातें करनी चाहिए. उनके सवालों का सही सही जवाब देने की कोशिश भी करना चाहिए सुनकर कोई भी चीज ज्यादा जल्दी समझ आती है.
4. आप अपने बच्चो को घर में बांधकर मत रखें उसे आजादी दें। क्योंकि बच्चे समाज में चीजों को देखकर और दूसरे बच्चों से मिलकर काफी कुछ सीख लेते हैं।
5. आप अपने बच्चों के साथ सख्ती बरतना ही सही विकल्प ना समझे। आपको अपने बच्चों को अलग-अलग तरीके से समझाने की कोशिश करना चाहिए क्योंकि एक बार उसके मन से मार या डांट का डर निकल गया तो वे आपकी इज्जत करना भी छोड़ देगा।
Comments
Post a Comment